सात फेरे हम तेरे - भाग 44

  • 4.3k
  • 2.2k

आज का दिन बहुत ही स्पेशल है माया दी के लिए।माया तैयार हो कर आ गई। नैना ने कहा दीदी आप साड़ी पहन लिजिए।माया ने कहा मैं साड़ी नहीं पहनुगी। नैना ने कहा अच्छा ठीक है।फिर सब तैयार हो कर नीचे पहुंच गए।कुछ देर बाद ही सागर आ गया ।सबने मिलकर नाश्ता किया।सागर ने कहा आप सब से मिलकर अच्छा लगा।विक्की ने कहा हां ठीक है अब कुछ देर आप और माया दी बात कर लें।फिर सब कमरे में चले गए।माया और नैना बैठ गए।सागर ने पूछा क्या तुमने शादी कर ली। माया ने कहा ये कैसा सवाल है? सागर