सात फेरे हम तेरे - भाग 43

  • 4.1k
  • 1
  • 2.1k

विक्की ने कहा आज हम लोग महताब बाग़ जाएंगे। बिमल और अतुल बोला अरे वाह क्या बात है।।नैना ने कहा माया दी जाएगी ना? माया ने कहा हां और क्या करना है।मुझे तो बस अब दिल्ली जाना है। विक्की ने कहा परसों सागर आ रहें हैं।माया ने कहा अरे बाबा अब मुझे किसी का इंतजार भी नहीं है।अतुल ने कहा शायद सागर भाई अभी तक शादी नहीं किया है।बिमल ने कहा हां मुझे भी कुछ ऐसा लगता है।नैना ने कहा जो भी हो पर उनको एक बार तो आना चाहिए था।। विक्की ने कहा हां नैना की बात से मैं