सात फेरे हम तेरे - भाग 41

  • 3.6k
  • 1
  • 1.9k

कुछ कुछ सामान खरीदने लगे और जहां पर ताजमहल भी मिल रहा था तो विक्की ने एक खरीद लिया।नैना ने कहा ताजमहल कभी खरीदना नहीं चाहिए। विक्की ने कहा हां पता है पर मैं ये तो दादी के लिए ले रहा हूं। दादी मां ने कहा था कि ताजमहल जरूर लाना। नैना खुब हंसने लगी और फिर विक्की उसको देखता रहा। ऐसे ही हंसती रहा करो ना।। जैसे कही खो सा गया था तुम्हारी हंसी। नैना ने कहा हां ठीक है।अब चलते हैं। तभी दूर से वो गाइड अहमद फ़ैज़ आता हुआ नजर आ गया।सर जी ओ,सर जी नमस्कार जा