जिन्नजादी - भाग 6

  • 7k
  • 4.4k

साधना करते करते हैंबिलाल कुछ-कुछ चीजों का पता लगने लगता है।जैसे कि वह खूंखार शैतान बहुत ही ज्यादा ताकतवर है।यह कोई मामूली शैतान नहीं हैबल्कि यह एक अघोरी तांत्रिक की प्रेतात्मा है।मरने के बाद अघोरी की प्रेतात्माएक खूंखार शैतान बन गई है।जिसका सामना कोई भी नहीं कर सकता।जब अघोरी जिंदा थाअघोरी विद्या में बहुत ही माहिर था।जारण ,मारण ,उच्चाटन ,निशी दास , त्रिकाल दृष्टि , परकाया प्रवेशऐसे तंत्र विद्या में उसने महारत हासिल की थी।मरने के बाद भी वह अघोरी की प्रेतात्माअघोरी तंत्र विद्या की साधना कर रही है।हजारों शैतानों को उसने अपना गुलाम बनाया था।जो आज भी उसकी गुलामी