खामोश प्यार - भाग 18

  • 4.2k
  • 1
  • 2.3k

जॉली की बर्थडे पार्टी करीब 4 घंटे तक चली, इस दौरान जॉली मां शैलजा ने अधिकतर समय कायरा के साथ ही बिताया। इस दौरान उन्होंने कायरा अपने कुछ खास मेहमानों के अलावा घर और परिवार के अन्य लोगों से भी मिलवाया। हालांकि कायरा ये सभी काफी कुछ अजीब लग रहा था, परंतु उसने ना तो जॉली से और ना ही स्नेहा से इस संबंध में कोई बात की थी। रात का करीब 1 बज गया था, इसलिए कायरा ने वहां से जाने के लिए एक कैब बुक कर ली थी। इसी दौरान वहां स्नेहा आ गई। दोनों का घर आसपास