सात फेरे हम तेरे - भाग 38

  • 4.3k
  • 2.1k

विक्की ने कहा माया दी आज हम लोग एक क़िले में जाएंगे।माया ने कहा अरे बाबा ये भूत हुआ तो।। बिमल और अतुल दोनों ही बोल उठें अरे बाबा विक्की वाह क्या बात है भूत है क्या।।नैना ने कहा अरे वाह बहुत ही मजा आने वाला है। विक्की ने कहा चलो अब जल्दी निकलना होगा। वरना देर हो जायेगी।।फिर जल्दी से तैयार हो कर नाश्ता करने के बाद बस में बैठ गए।बस में सभी यात्रियों से निवेदन है कि हम पुराने किले में जा रहे हैं।यमुना नदी के किनारे बसा है काफी दूर है।दो जगह पर रूकेगी। काफी समय बाद