मुस्कान - एक अधूरी प्रेम कहानी - 17

  • 4k
  • 2.4k

दिनेश परेशान था की जरूर कोई ना कोई बात तो है जिसकी वजह से हैप्पी ऐसा बोल रही है वरना वो ऐसा कभी नहीं बोलती शायद हैप्पी बहुत बड़ी मुसीबत में है.... दिनेश जो अबतक परेशान होकर हैप्पी के मैसेज आने का इंतजार कर रहा था उसके दिमाग में एक उपाय सूझा उसे याद आया उसके पास उसकी एक पुरानी दोस्त का आईडी पड़ा हुआ है उसने तुरंत लाग इन किया और एक लड़की की आईडी बनाकर हैप्पी को मैसेज किया जिसमें उसका नाम रौशनी मधु थारौशनी मधु (दिनेश)- हैलो मुस्कान(हैप्पी)हैप्पी- हैलो जी आप कौनरौशनी- जी मैं मधुहैप्पी- ओकेमधु- जी