में और मेरे अहसास - 72

  • 3.5k
  • 1
  • 1.3k

गम में भी मुस्कुराना सीख लो lदर्दीले रिसते निभाना सीख लो ll प्यारी सी मीठी सी मुस्कान lहोठों पर सजाना सीख लो ll नज़रों से घायल करने नशा lआँखों में चढ़ाना सीख लो ll अपनों के अपने लोगों के lदिल जीत जाना सीख लो ll दुनियासे हटके पहचान बनाके lअहमियत कराना सीख लो ll भीड़ मे मोती सी माला जैसे lखुद जगह बनाना सीख लो ll रूठ जाए ग़र जान से प्यारा lमुहब्बत से मनाना सीख लो ll१६-१-२०२३   चाहे कुछ भी हो मोहब्बत बनाये रखना lअच्छे लोगों की सोहबत बनाये रखना ll बेशुमार चाहते बटोरते आए हैं नादाँ पे