सात फेरे हम तेरे - भाग 36

  • 4.5k
  • 1
  • 2.3k

नैना के दोस्तों का सबका फोन आता गया।सब ने पूछा कि क्या विक्की को ही अपनी लाइफ पार्टनर बनाना है।। फिर सभी होटल के कमरे में जाकर बैठ गए।नैना ने एक एक करके गिफ्ट खोलने लगी।सबसे लास्ट में विक्की का गिफ्ट्स खोल कर देखा तो उसमें बहुत ही खूबसूरत सी चुड़िया थी।हर रंग की थी। नैना को गिफ्ट बहुत ही पसंद आया और वो कुछ चुडिया पहन भी लिया। माया ने कहा वाह कितनी प्यारी लग रही है तुम्हारी हाथों की चूड़ियां।नैना ने कहा हां मुझे भा गई ये ।। कुछ देर बाद ही विक्की अतुल और बिमल आ गए