सात फेरे हम तेरे - भाग 33

  • 4.4k
  • 2.3k

फिर वहां से पास में ही एक होटल बुकिंग थी जहां पर सभी चले गए। सब लोग बहुत ही थक चुके थे। किसी तरह से डिनर किया और सब एक ही रूम में सो गए। एक रूम में ही दो दो बड़े बेड लगें थे।तो सबको कोई परेशानी नहीं हुई। नैना और माया एक बेड पर सो गए। और तीनों दूसरे बेड पर सो गए। दूसरे दिन सुबह जल्दी उठकर सब तैयार हो करबाहर निकल आए। विक्की ने कहा कि राजधानी दिल्ली में आये पर्यटक यहाँ की स्वादिस्ट भोजन और स्ट्रीट् फूड्स को काफी पसंद करते है दिल्ली का सबसे