मुस्कान - एक अधूरी प्रेम कहानी - 12

  • 5.4k
  • 3.2k

दिनेश परेशान सा सोच रहा था कि क्या हुआ हैप्पी को जो उसे रोज रोज हॉस्पिटल जाना पड़ रहा है उसकी तबीयत तो ठीक है ना... वह भगवान से प्रार्थना करने लगा की हैप्पी को कुछ न हो भगवान... आप उसकी रक्षा करना। यही सोचते हुए दिनेश की आंख कब लग गई उसे पता ही नहीं चला अगले दिन हैप्पी का मैसेज नहीं आया दिनेश का मन काफी परेशान था वह बार बार मैसेज चेक कर रहा था कि शायद कोई मैसेज आया हो पर कोई मैसेज नहीं आया था। शाम को हैप्पी का मैसेज आया हैप्पी- हेलो बेबी कैसे