सात फेरे हम तेरे - भाग 30

  • 4.5k
  • 1
  • 2.3k

मै तो मजाक कर रहा था और तुम तो नाराज़ हो गई। नैना ने कहा हां सच है वैसे भी मेरी जिंदगी मज़ाक बन गई है तो बस मज़ाक करते हैं।विक्की ने कहा अरे ऐसे मत बोलो मैं अपनी दिल की बात जब भी बताने की कोशिश करता हूं तो तुम मुझे रोक देती हो क्यों क्या चाहती हो तुम आखिर।। नैना अन्दर चली गई। विक्की ने कहा अरे बाबा समोसे तो दे दो।।भुख लगी है। और फिर माया भी आ गई और फिर बोली क्या हुआ विक्की।विक्की ने कहा अरे कुछ नहीं हुआ।।माया ने कहा मैं जल्दी से फ्रेश