सात फेरे हम तेरे - भाग 28

  • 5k
  • 1
  • 2.4k

ये क्या सब कहां गए? मेरी आंख लग गई थी प्लीज़ मुझे काॅफी पिला दो।।नैना आकर काॅफी देने लगी।विक्की ने कहा अरे तुम माया दी कहा है?, नैना ने कहा वो अभी आ रही है।तुम सो रहे थे तो नहीं बताया वो बैंक से फोन आया था तो अतुल के साथ गई है।विक्की उठते हुए कहा ओह थैंक यू।वाह काॅफी अच्छा बना है और तुमसे बात नहीं हो पा रही है। आज सुबह तुमने मेरा माथा छू कर देखा था ना ? क्यों। नैना ने कहा अरे बाबा वो तो कोई तकलीफ़ में था तो मैं बस।।विक्की ने कहा हां