दार्शनिक दृष्टि - भाग -7 - समुद्र मंथन -भाग २

  • 5.4k
  • 1.8k

दोस्तों!जिन तीन तरह के लोगो का वर्णन हमने आगे देखा ठीक नहीं तीन तरह के लोग इस संसार में विद्यमान है और उन्ही की कार्यशैली के अनुरूप संसार आज भी चल रहा है।यहां सबसे अधिक धनवान, श्रीमान वहीं होंगे जो त्रिदेव और त्रिदेवीयों के समान कार्यभार देख रहे होंगे। जैसे की किसी बड़ी वैश्विक अथवा राष्ट्र स्तरीय कंपनी के मालिक और अथवा सरकार में उच्चतम पदवी वाले, न्यायालय के उच्चतम पदवी के लोग, गांव आदि के मुखिया अथवा प्रमुख, किसी सामान्य आवश्यक वस्तु आदि के मुख्य निर्माता आदि लोग।बाकी बचे लोग जो की सरकार में मुख्य निर्णय करता के नीचे