चुड़ैल -इनविटेशन ऑफ जंगल - भाग 5

  • 4.8k
  • 2.5k

कहानी का भाग 5 शंकर जो एक भयानक सपने की वजह से काफी डर गया था और अपनी बातों से और विष्णु को भी डराने की कोशिश कर रहा था। विष्णु जो सोने की कोशिश कर रहा था और फिर से उठ कर बैठ गया था ,""चल अब तैयार ही हो जाते हैं आज थोड़ा दूर तलक इंटरव्यू देने जाना है टाइम पर निकल चलेंगे"" शंकर ,,"ठीक",, और अब इन दोनों ने बिस्तर छोड़ दिया था। 7:00 बजे तक दोनों नाश्ता करके तैयार हो चुके थे और अब कमरे में ताला लगाकर और अपनी फाइल उठाकर घर से बाहर की