सात फेरे हम तेरे - भाग 23

  • 5.1k
  • 2.8k

नैना ने कहा अरे बाबा जाने दो ना।। पता है वहां निलेश को कितना सम्मानित किया गया आज वह होता तो उसका हक था। माया ने कहा हां वो तो है पर आज निलेश हमारे बीच नहीं हैं पर विक्की तो है और वो नैना से प्यार करता है और अपनी नैना भी।।। पर कहते हैं कि जब जो होता है वो होकर रहता है ज्यादा सोचो मत ओके। नैना ने कहा आज अगर मैं जिन्दा हुं निलेश की वजह से। माया ने कहा हां पर निलेश तो नहीं है तुम्हारी वजह से उसको जाना था पर जाते जाते अपनी