सात फेरे हम तेरे - भाग 21

  • 5k
  • 1
  • 3k

नैना ने कहा हां अब हमें जाना होगा। फिर गाड़ी क्ल्ब में जाकर रुक गई। तभी एक नौकर आकर दरवाज़ा खोला और फिर हम बाहर आ गए।हमारा स्वागत फुलों से किया गया। नैना ने देखा तो बहुत ही आलिशान महल जैसा लग रहा था। माया ने कहा विक्की बहुत ही खूबसूरत जगह है। विक्रम सिंह शेखावत ने कहा हां दीदी आइए आप को बहुत कुछ दिखाता हूं। फिर विक्रम सिंह शेखावत के वहां पर तरह - तरह के खेलों की मेजबानी दिखाया। खाने पीने का जगह दिखाया। फिर विक्रम सिंह शेखावत खुद खेलते हुए नजर आएं। माया ने कहा नैना