सात फेरे हम तेरे - भाग 18

  • 5.5k
  • 3.3k

फिर फाईलन राउंड में दस प्रश्न पूछें जाएंगे। ज़बाब जल्दी देना है। नैना को प्रश्न पूछें गए और उसने सारे ज़बाब एक दम सही और जल्दी ही दे दिया।प्रतियोगिता समाप्त हो गई और फिर अब परिणाम घोषित करना होगा। कुछ देर बाद ही हमारे जज आएंगे। कुछ देर बाद ही तालियों की गूंज उठने लगी। जनरल वीके सिंह के पुत्र आर्मी चीफ के कमांडर विक्रम सिंह शेखावत हमारे बीच आए हुए हैं। सबसे पहले मैं विक्रम सिंह शेखावत को स्टेज पर बुलाना चाहुंगा। कुछ देर बाद ही एक आर्मी चीफ बिक्रम सिंह शेखावत स्टेज पर पहुंच गया।सारे लोग उनका स्वागत