My Soul Lady - 3

  • 7k
  • 4.4k

अखिल जब ऑडिटोरियम से बाहर जाता है तो गुस्से में खुद से कहता है , , , इस लड़की की इतनी हिम्मत इसने मुझे लोगों के सामने बेइज्जत करने की कोशिश की बहुत हिम्मत हो गई है तुम्हें अब देखो तुमने जो मेरी बेइज्जती की है , मैं उसका बदला तुमसे कैसे लेता हूं सना खान , , , , इतना बोल कर वह अपनी बीएमडब्ल्यू कार में बैठ कर चला जाता है और सना स्वाति के पास जाकर उसको गले लगा लेती है और उससे कहती है , , यार स्वाति आज तो सच में बहुत मजा आया ।