विश्वास - कहानी दो दोस्तों की - 16

  • 3.7k
  • 1.9k

विश्वास (भाग 16)"गेट वेल सून टीना", कह कर नर्स डॉली ने उससे हाथ मिलाया। टीना मुस्करा दी। 2 महीने से ज्यादा वक्त टीना यहाँ बिता कर दादी के साथ हॉस्पिटल से बाहर निकल रही थी। दोनो ही खुले आसमान को देख कर मुस्करा दी, ऐसा लग रहा है कि आधी से ज्यादा लड़ाई वो जीत चुके हैं जो थोडी सी बाकी है, वो जीतने के लिए कमर कस कर तैयार हैं।कुछ दिन पहले की टीना और इस पल की टीना में काफी फर्क है। उमेश ने भी इस बदलाव को महसूस किया और खुश भी हैं कि उनकी टीना अब