साउंडलेस लव - 18

  • 4k
  • 1
  • 1.8k

अगले दिन सुबह जब संदीप ने उसका मैसेज देखा तो मुस्कुराने लगा और खुद से ही कहने लगा “ चलो इनका गुस्सा तो शांत हुआ मुझे तो लगा दो चार दिन तन्हाई में गुजर जाएंगे” | ये कहकर उसने तुरंत ही आकाश को कॉल करना चाहा लेकिन नम्बर मिलने से पहले ही उसने फोन काट दिया और मुस्कुराते हुये बोला “ मुझे पता है तुम मुझे मुझसे भी ज्यादा प्यार करते हो लेकिन थोडा तुम्हे तडपाना तो बनता है” | ये कहकर उसने फोन रख दिया और नहाने के लिए चला गया | इधर आकाश मन ही मन मे सोच