साउंडलेस लव - 15

  • 3.9k
  • 1.7k

संदीप की इस बात पर आकाश ने हंसकर कहा “ यार मैने कब कहा कि तुम मुझे इंतज़ार कराते हो, ये तो मै खुद अपनी मर्ज़ी से जल्दी आता हूं | अब देखो मैं जहां पेंटिंग बनाता हूं वहां से जितना दूर मेरा घर है उतनी ही दूर कनॉट प्लेस है, जो कि तुम्हारे ऑफिस से भी लगभग उतना ही दूर पड जाता है, अगर मैं सीधा अपने घर जाऊंगा तो जाते जाते मुझे बहुत टाईम लग जायेगा और तब तक यहां पहुंचने का टाईम हो जायेगा, तो ये तो पॉसिबल नही हो पायेगा ना, इसलिये मै सीधा यहीं आ