कमीज

  • 5.8k
  • 1.8k

ये कहानी उस तथ्य पर आधारित है जिसपर हम कभी ध्यान नहीं देते। हम अपनी चमक में इतना खो जाते हैं की हमारी कोई भी पुरानी वस्तु को हम बिना सोचे समझे फेंक देते हैं। हम जरा भी नहीं सोचते की क्या पता हमारे द्वारा फेंकी गई वस्तु किसी जरूरतमंद के काम या सकती है। आशा करता हूँ की आप इस कहानी को केवल पढ़ने के लिए नहीं पढ़ेंगे। आप इस कहानी से कुछ सीख कर जायेगे और हमारी सोसाइटी में एक नया बदलाव लाने की कोशिश करेंगे। धन्यवाद अज़ीम ख़ान Instagram - real_azeem_khan