मैं क्या हूँ ?

  • 4.5k
  • 1.4k

साहित्य नोबेल पुरस्कार -2022 विजेता एनी एरनॉक्स को समर्पित लघुकथा मैं क्या हूँ ? [ नीलम कुलश्रेष्ठ ] [ कोरोनाकाल के विषय में फ़्राँस की इन लेखिका के कथन के संक्षिप्त अंश हैं -"आप भूल जाते हैं कि जिन लोगों को नगण्य और महत्वहीन [नथिंग]कहा जाता था जैसे कम वेतन वाले शिक्षक, बिजलीघर कर्मचारी, रेल, मेट्रो, मॉल, बस व पोस्ट ऑफ़िस कर्मचारी, सफ़ाई कर्मचारी, दूध व पित्ज़ा व अन्य डिलीवरी ब्यॉयज़ । आज यही नगण्य लोग ज़िंदगी चलाने के लिये देश के सब कुछ साबित हुए हैं।"मैंने भी इस बात को कोरोनाकाल में तकलीफ़ से महसूस किया था. अपनी इस