महिला पुरूषों मे टकराव क्यों ? - 47 - क्या केतकी मरी नही जिंदा है ?

  • 4.4k
  • 1
  • 2k

दामिनी व अभय की गृहस्थी बहुत अच्छे से चल रही थी । इनको एक पुत्री भी हो गयी थी । कजरी ने भी एक हष्ट-पुष्ट पुत्र को जन्म दिया था । पुत्री का जन्म होने के बाद उसके मम्मी पापा बहुत खुश रहते थे । एक दिन दामिनी ने अपनी सास से पूछ ही लिया ..मम्मी ! आपको तो ' पोता चाहिए था न ? कस्तुरी ने कहा ..सही बात तो यह है बहु ! हम तो पोती ही चाहते थे । क्योंकि हमारे बेटे तो जन्मे कन्या नही जन्मी । 40 साल के बाद घर मे कन्या आई है