तुम बिन जिया जाए ना - 4

  • 4.8k
  • 2.7k

दोस्तों अभी तक आपने पढ़ा निशा विराट के घर से भाग जाती है, विराट उसे ढूंढ लेता है लेकिन निशा के पास पिस्टल होता है जिससे वह विराट को धमकाती है। आखिर में विराट किसी तरह निशा के पास पहुंच जाता है और निशा से पिस्टल लेने की कोशिश करता है। इसी छीना छपटी में गोली चल जाति है अब आगे...….............गोली चलने के बाद दोनों ही चौक गए, कुछ ही सेकंड में विराट लड़खड़ाते हुए नीचे गिरा और निशा दो कदम पीछे हटी तो वह अपने हाथ पर खून देखकर डर गई और वहां से तेजी से भागने लगी। तूफानी