सौगन्ध--भाग(७)

  • 3.9k
  • 1.9k

देवव्रत राजमाता एवं राजकुमार के पीछे पीछे सैनिकों के साथ चल रहा था,उसने जब राजमाता वसुन्धरा को उस समय केवल दूर से ही देखा था,अब वो उनके पीछे पीछे चल रहा था,लगभग दो घंटे की यात्रा के पश्चात उन सभी ने राज्य में प्रवेश किया,अब देवव्रत ने उस सैनिक से उनका संग छोड़ने की आज्ञा माँगकर राज्य के आगें की ओर प्रस्थान किया... देवव्रत राज्य के भीतर की ओर चला गया एवं उसने वहाँ के वासियों से पूछा कि क्या यहाँ कोई देवदासी मनोज्ञा रहतीं हैं?वहाँ के वासियों ने देवव्रत को हाँ में उत्तर दिया,ये सुनकर देवव्रत प्रसन्न हुआ,उसे लगा