भूतिया हवेली...

(13)
  • 9.2k
  • 3
  • 3.5k

शहर के सबसे अमीर और नौजवान उद्योगपति सुकेतु महाजन जो अभी तक अविवाहित हैं,वें विदेश से पढ़कर लौटें हैं और अब अपना पुश्तैनी कारोबार सम्भाल रहे हैं ,उन्होंने शहर के बाहर सुनसान इलाके में एक फार्महाउस खरीदा,जब वें उसे पहले बार देखने गए थे तो रास्ते में एक गाँव पड़ा उसका नाम था सोनपुर,वहाँ गाँव के बाहर ही उन्होंने एक पुरानी हवेली देखी,उस हवेली को देखते ही पता नहीं उनका मन कुछ बेचैन सा हो उठा,पहले उन्होंने सोचा कि अपने ड्राइवर से कार रोकने को कहें और उस हवेली के पास जाकर देखें कि वो कैसीं दिखती है लेकिन फिर