साउंडलेस लव - 4

  • 5.1k
  • 1
  • 2.7k

उस लडके की बात सुनकर आकाश मुस्कुराते हुये बोला “ अच्छा ऐसी बात है? वैसे एक बात कहूं बुरा मत मानना” |ये सुनकर उस लडके ने बड़े आश्चर्य से कहा “ हां हां कहो भला बुरा क्यों मानूंगा” | आकाश ने कहा, “ तुम्हारे इंटरव्यू इसीलिए क्लियर नहीं होते हैं क्योंकि तुम इतने घबरा जाते हो और कोई भी कंपनी वाला ऐसे आदमी की जगह उस आदमी को रखेगा जो कभी भी कहीं भी किसी काम में घबराये नही इसलिए, तुम सबसे पहले ये घबराहट छोड़ो और फिर देखो क्या होता है” | यह सुनकर उसको अच्छा लगा तभी दोनों