पिया मिलन..

  • 5.3k
  • 2
  • 1.4k

सुबह...सुबह का वक्त था,जमुना अपना द्वार बुहार रही थी तभी उसकी सहेली और पड़ोसन अनुसुइया आकर बोली.... जमुना ....ओ...जमुना! कुछ सुना तूने! तेरा देवर रामादीन आज तड़के मर गया... कैसैं?जमुना ने पूछा।। रात मेले में गया था और उसने वहाँ सारी रात सारंगी बजाई और विरह के गीत गा गाकर बहुत रोया,मेले में ठंड बहुत थी और वो बिना गरम कपड़ो के था,उसे लोगों ने शाँल भी ओढ़ाई तो उसने शाँल ना ओढ़ी और लोगों से बोला... भइया!मेरा दिल जलता है,इसलिए इस ठंड का मुझे कोई एहसास नहीं हो रहा.... सुबह जब वो घर लौटा तो लेटते ही उसे बहुत