करोड़ों-करोड़ों बिजलियां - 8

  • 3.8k
  • 1.7k

अध्याय 8 डॉक्टर सर्वेक्ष्वरण को सांस लेने में कुछ पल लगे, थोड़ा घबरा कर हजारों तरह के आश्चर्य चिन्ह चेहरे पर लिए हुए वैगई को निहारते रहे | “मेरा बेटा आदित्य तुमसे शादी करेगा | इसके बारे में तुम्हें पहले से ही पता था ?” वैगई छोटी सी मुस्कान के साथ बोली “एक हद तक गेस किया था डॉक्टर |” “कै.......... कैसे ?” वैगई की मुस्कान बड़ी हुई | “एक लड़की और उसके मन को समझने के लिए कई वर्षों की जरूरत है | परंतु एक आदमी को समझने के लिए एक दिन बहुत है | ये विलय वेट्स वर्ड्स