माफिया लवर

  • 10.8k
  • 2
  • 3.9k

ध्रुव श्रीधि को अपने पास बैठा कर उसे गेम के बारे में बताता है,"वो देखो श्रीधि सामने जो गोल पहिए दिखाई पड़ रहा है, वो किस्मत का पहिया है तुम जो भी नंबर बोलोगी और ये व्हील अगर उसी नंबर पर रुका तो तुम जीत जाओगी ।और वो जो बॉक्स जैसी मशीन है उसका नाम स्टॉल मशीन तुम्हें बस उस नंबर को दबाना है, अगर मशीन रुकने पर एक जैसी इमेजेस आएंगी तो तुम गेम जीत जाओगी । तो अब बताओ इनमे से कौन सा गेम तुम खेलना पसन्द करोगी?"श्रीधि कुछ सोचते हुए बोलती है"मुझे ये स्टॉल मशीन वाला गेम