में और मेरे अहसास - 61

  • 4.5k
  • 1
  • 1.6k

दिल की बात छिपाये काले अक्षर lप्यारे रिसते निभाये काले अक्षर ll जूठा वादा, जूठा दिलासा व् आश lदिनमे तारे दिखाये काले अक्षर ll मुहब्बत की वादियों में सहलाने lमीठे प्यारे गीत गाये काले अक्षर ll१-८-२०२२   ****************************** दोस्तों के साथ बिताये पल याद है lबीते लम्हे याद करके दिल शाद है ll यारो से मिलों की दूरी होते हुए भी lदिल की दुनिया आज भी आबाद है ll बचपन की प्यारी तस्वीरों देखकर lसालो से मिरे दिन रात आल्हाद है ll अ लल्ड मस्ती के ख़ज़ाने संजोये है lगम से आज़ाद थे और आज़ाद है ll जिंदगी की साँझ