में और मेरे अहसास - 60

  • 4.5k
  • 1.7k

तस्सवुर मे आया करो lआके फ़िर न ज़ाया करो ll जूठा दिलासा दे देकर यू lजी को न जलाया करो ll गर दिल से चाहते हो तो lइश्क़ को जताया करो ll   ******************************** सुनो तो सही क्या कहता है मन lबेशुमार आवाज़े सहता है मन ll जिंदगी जीने को सब-कुछ lबिना मरजी के ढहता है मन ll सदा ही मुस्कराता रहता है lचाहा अनचाहा गहता है मन ll दिलों दिमाग को बहला कर lवक्त की धारा में बहता है मन ll हमेशा उसकी ही सुनो सदा lसच्ची बातें कहता है मन ll रेज़ा रेज़ा हो जाता है पर lफिर