मेरे शब्द मेरी पहचान - 16

  • 6.7k
  • 2
  • 2.5k

---- खुशियों की बरसात माँगी है ----* साथ तेरे हर गम मीठा लगता है , बिन तेरे हर रंग फीका लगता है , हमारी जिंदगी में तेरा होना किसी रहमत से कम नहीं , तू वजूद है हमारा तू नहीं तो हम नहीं , तेरी हंसी से मानो हमारा दिन ही बन जाता है , मगर तेरा उदास चेहरा देख तो यह फूल भी मुरझा जाता है ,बस तू सदा यूँ ही मुस्कुराती