में और मेरे अहसास - 53

  • 4.6k
  • 1.8k

जवान दिखने के जिंदा शौक़ रख lदुनियावालो के सामने रौब रख ll सब के साथ मिलझुल कर रह lदिल मे ख़ुदा का तू खौफ़ रख ll            ********************************** अच्छे कर्म सना बन गयाश्राप भी दुआ बन गया ll मुहब्बत मे मिला हुआ lदर्द भी दवा बन गया ll इश्क ने सालो से की हुई lबेवफाई अदा बन गया ll कई युगों से तलाश थी वो lतेरा प्यार जहा बन गया ll आज रूठे हुए यार का lमौन भी सदा बन गया ll१६-४-२०२२सना – प्रार्थना            ********************************** इश्क रज़ा है lइश्क़ क़ज़ा है