यहां... वहाँ... कहाँ ? - 6

  • 3.5k
  • 1.9k

अध्याय 6 कमिश्नर उपेंद्र के कहे को सुनकर विवेक का चेहरा बदला..... उनके बात खत्म करते ही उसने पूछा। "सर ! वह नासा वैज्ञानिक ग्रुप  के लोग दोपहर को बाहर नहीं आएंगे आपने कहा। सिर्फ रात के समय उनके साथ शोध संबंधित कार्य होगा आपने कहां ऐसा एक शोध की जरूरत है क्या?" "मिस्टर विवेक ! आप नासा वैज्ञानिकों पर संदेह कर रहे हैं क्या?" "नहीं संदेह नहीं कर रहा हूं साहब ! मन के अंदर एक छोटा सा डर आ रहा है।" "क्या डर ?" "रात के समय शोध करेंगे तो उनको देखने में एक छोटी कमी नजर आती