कहानियां भूत-प्रेतों वाली - 7 - हांटेड कैमरा तस्वीरे भविष्य की

  • 10.2k
  • 3.6k

हॉन्टेड कैमरा - अंतिम इच्छा राहुल और निशा की कुछ दिन पहले ही शादी हुई थी ।दोनो पटनीटॉप हनीमून पर आए थे। पटनीटॉप में प्रकृति की सुंदरता देखते ही बनती हैं।हर तरफ ऊंचे पहाड़ ,लंबे लंबे पेड़ ,हरा भरा वातावरण।कोई भी इन्हे देखकर मंत्र मुग्ध हो जाए।दोनो नथाटोप की पहाड़ियों पर घूम रहे थे। "कैसी लग रही हूं मैं"...निशा ने पूछा "बहुत खूबसूरत....."राहुल ने मोबाइल से निशा की फोटो लेते हुए कहा। "सच कह रहे हो या मुझे खुश करने के लिए कह रहे हो"...निशा ने पूछा। "बिल्कुल सच" .....राहुल ने गले को हाथ लगाते हुए कहा तभी निशा का