कहानियां भूत-प्रेतों वाली - 4 - खूनी रास्ता - हांटेड हाईवे

  • 16.8k
  • 5.5k

खूनी हाईवेआकाश, सोनू ,राहुल और हिमांशु अपने दोस्त की शादी के कार्यक्रम से वापस आ रहे थे ।शादी मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के एक गांव में थी । उस गांव से झांसी जाने वाली सड़क टाइगर रिजर्व के बीच से निकलती थी। रात तो क्या दिन में भी उस सड़क पर ट्रैफिक बहुत कम रहता था। रात में तो वह सड़क बिल्कुल सुनसान रहती थी। उस सड़क पर कई हादसे हो चुके थे। रात में बहुत लोगों की जानें जा चुकी थी, इसलिए वह सड़क मौत का रास्ता