लावण्या - भाग 12

  • 4.5k
  • 1
  • 2.2k

लावण्या ने जैसे ही तमाचा जडा शेखर के गालो पर तो विक्रांता के साथ बाकी तीन लोग भी आ गए ......... जैसे ही शेखर ने विक्रांत को देखा,,,, वो उसके पास आकर बोला......... यह तेरी बीवी बहुत ज्यादा घटिया है,,,!! और उसकी सोच भी ......! पता है मुझे क्या कह रही थी, मैं बोल भी नहीं सकता,,,!!! यार तुम सही थे,, सच में ये,,,,, एक ........वो अपने शब्द मुंह से निकलता उसै पहेले फिर से तमाचा गाल पर,,,,!! यह तमाचा विक्रांत के सामने शेखर को पड़ा था,,, वह उसका बेस्ट फ्रेंड था,,,, उसने लावण्या की सफाई भी नहीं