नशे की बीमारी ज़िंदगी पे भारी - 1

  • 7.4k
  • 1
  • 2.9k

नशा एक तरह की लत होती है। जो कभी भी किसी को भी हो सकती है। नशा कई तरह का होता है। जैसे- प्यार का नशा, पेसो का नशा ।ऐसे ही एक नशा है नशीली दवाओं का नशा ।जो की किसी भी इंसान की जिन्दगी पूरी तरह से बरबाद कर देता है। आज कल नशीली दवाओं का नशा सब पे चल गया है। यह एक तरह का ट्रैंड बन गया है जैसे की कपड़ो और फैशन का ट्रैंड चलता है। आज आधे से ज्यादा युवा इस लत में लगे हुए है। और उन्हे यह एक बहुत ही मजेदार चीज लगती है।आज