प्यार किया नही जाता - 3 - ना बोले तुम ना मैने कुछ कहा

  • 4.7k
  • 2.5k

भाग -3 ना बोले तुम ना मैने कुछ कहा गाड़ी भागे जा रही थी।डिब्बे में घनघोर अंधेरा था।कदमों की आहट पास आकर रुक गई थी।खुशी की आंखे अब अंधेरे में थोड़ा थोड़ा देख पा रही थी।एक साया सीट के पास आकर रुक गया।खुशी ने चाकू खोल लिया और अटैकिंग पोज में बैठ गईं। "मैम, आप ठीक हो?" कोई रिप्लाइ नहीं मिला।साया अंधेरे में देखता रहा ।फिर उसकी सीट पर बैठ गया।फिर उसके हैंड बैग की चेन खोलने लगा।खुशी को कुछ नहीं सूझा तो उसने पूरी ताक़त से साए के पैर पर चाकू से आक्रमण कर दिया। एक चीख कि आवाज़