एक लड़की - 21

  • 7.2k
  • 3.5k

पंछी ऒर हर्ष कॉलेज से निकलने के बाद खूब मजे करते हैं। वो दोनों साथ में गोलगप्पे खाते हैं पंछी तीखे गोलगप्पे बनाने के लिए बोलती है तीखे गोलगप्पे की वजह से पंछी के आंसू तक आने लगे थे हर्ष पूछता है- तुम इतने तीखे क्यों खा रही हो। पंछी - क्योंकि मुझे तीखे गोलगप्पे खाना बहुत पसंद है। क्या तुम भी ट्राय करोगें ? हर्ष- नहीं, नहीं मैं ये ही ठीक है। कुछ देर बाद गोलगप्पे खाने के बाद पंछी को आइस क्रीम पार्लर दिखाई देता है वो कहती है - मुझे आइस क्रीम खानी है, मेरा मुँह बहुत जल रहा है। हर्ष -