इंतजार प्यार का - भाग - 21

  • 5.2k
  • 2.6k

आप लोगों ने पिछले एपिसोड में पढ़ा था कि कैसे सनाया सबके सामने आरव को अपना बॉयफ्रेंड कहकर इंटरव्यूज करवाती है। इंट्रोड्यूस कराने के बाद सब लोग आरव की ओर गुस्सा डर और जलन की भावना से देख रहे थे। वही कुछ स्टूडेंट मिलकर अरब के खिलाफ प्लान बनाने लगे थे। वही आरव के दोस्त भी उन दोनों के रिश्ते के बारे में जानकर पूरी तरह से शॉक हो गए। आरव को सनाया ने खींचकर बाहर लेकर उससे कुछ बात करती और उसको पूरी सचाई बता देती है। उसके बाद अरब भी अपने दोस्तों को सारी सच्चाई बता देता है।