भूतिया मंदिर - अंतिम भाग

(18)
  • 9.9k
  • 4.9k

शैतान अंत और मंदिर शुद्ध... विनय और विशाल कोलकाता पहुँचें और वहां से तारापीठ । तारापीठ को मां काली की जागृत मूर्तिकहा जाता है , पर यह कैसे पता किया जाए कि कौन से जागृत वस्तु ले जाया जाए । और वो मिलेगाकैसे ? कई साधु संतों से बात करने के बाद उन्हें पता चलाकि बड़ेपुजारी श्री शक्तिदानंद के पास इस सवाल का जवाब जरूर होगा ।श्री शक्तिदानंद से मिलना उतना आसान नही था , वहहर वक्त अपने पूजा साधना में ही व्यस्त रहते थे ।तो इसी बीच माँ तारा के दर्शन किया दोनों ने विनय तो माँ तारा के सामने रो पड़ा और बोलने लगा