बेजुबा इश्क

  • 6.4k
  • 1.9k

इश्क एक ऐसा शब्द हैं जो या तो किसी कि जिंदगी सवार देता हैं या फिर उसे बर्बाद कर देता हैं। अगर किसी का इश्क सच्चा हो तो उसके लिए पूरी दुनिया ही जन्नत बन जाती हैं, और अगर किसी का इश्क सच्चा ना हो तो उसकी पूरी दुनिया ही नर्क बन जाती है। लोगो ने बहुत सारे प्रेमियों के नाम सुने हैं जैसे हीर रांझा, सोनी महिवाल, रोमियो जूलियट, सलीम अनारकली। इन सभी की मोहोब्बत सच्ची थी। मगर इनमे से किसी को भी अपना प्यार नही मिला। अब प्यार ना मिलने का मतलब ये नही हैं कि इनका प्यार