Rewind ज़िंदगी - Chapter-6.3: रियालिटी शो एवं पुनर्मिलन

  • 5.3k
  • 1
  • 2.5k

Continues from the previous chapter…“नहीं ये माधव के कहने पर नहीं हुआ है।” अजित ने कहा।“तो फिर आप चाहते क्या है हमसे? और ये सब करने की वज़ह क्या है?” माधव ने पूछा।“T.R.P.”“क्या?”“हां, T.R.P. के लिए ये सब मुझे करना पड़ा। हमारे पास एक कॉन्टेस्टंट जोड़ी कम पड़ रही थी, तब मैंने तुम दोनों को याद किया। वैसे भी तुम दोनों एक दूसरे के प्रेम में हो तो पब्लिक को भी तुम दोनों की जोड़ी देखने में मजा आएगा।”“हम दोनों प्रेमी प्रेमिका नहीं है, हमें अलग हुए कई महीने हो गए है।” कीर्ति ने कहा।“ओह! ये तो मुझे मालूम ही