Rewind ज़िंदगी - Chapter-6.1: रियालिटी शो एवं पुनर्मिलन

  • 5.7k
  • 1
  • 2.9k

कुछ महीने बाद,अब दौर पुराने जमाने का नहीं है, माधव। अब लोगों को नए गाने, नई रफ्तार, नए जोश की जरूरत है। तुम में बहुत काबिलीयत है माधव पर जमाना बदल रहा है, उस हिसाब से तुमको भी बदलना होगा।” माधव के एक मित्र ने कहा।“तुम ही बोलो अब मैं क्या कर सकता हूं?”“एक्टिव रहो, ख़ुद को काम में इतना मशगूल कर दो की सामने से तुम्हें कॉल आने लगे। जमाने के साथ अपडेट रहो।”“तो अभी जमाने को क्या पसंद है?”“देख भाई अब रियालिटी शो का ज़माना है, नए सिंगर्स और डांसर्स सभी इसी में संघर्ष कर के आगे बढ़