थाई निरेमित यानि थाईलैंड का जादू - 2

  • 6.6k
  • 2.6k

एपीसोड - 2 अभिनव और नेहा को फिर पॉपकॉर्न व पेप्सी लेने बेहद अन्दर जाना पड़ता है क्योंकि भूख बहुत कुलबुला रही है. पैकेज का एक शो बाकी है समय तेज़ दौड़ चुका है, शाम की सात बजे की फ़्लाइट फ़ुकेट की है. हमें चल देना चाहिये था लेकिन मृदुल जी का आग्रह है वह शो भी देख लें. एक बड़े कक्ष में वह सिस्टम दिखाया जाता है कि किस तरह से इस विशाल ओशनवर्ल्ड में सभी एक्येरियम में साफ़ पानी रोज़ आता है किस तरह से गंदा पानी बाहर कर दिया जाता है. हर टूरिस्ट को एक टिकिट पर सोवेनियर दिया जाता है। हम यहाँ से उपहार मिलें एक