वो खौफनाक बरसात की रात.. - भाग-४

  • 8.5k
  • 2
  • 4.3k

हैलो! तुम कहाँ हो,समर? "हैलो! जान क्या हुआ?तुम्हारी आवाज में इतनी उदासी! आँटी से कुछ बात हुई क्या??",समर नें फोन पर शिवानी से पूछा। नहीं यार,बस मूड थोड़ा ऑफ है। हाँ तो हम बनायेंगे न अपनी जान का मूड। तुम बस अभी चर्च गेट पर मिलो मुझसे। नहीं समर! आज नहीं। अरे आज नहीं तो अभी नहीं और अभी नहीं तो डियर कभी नहीं। ओके मीट मी देयर एट शार्प फ़ाइव! ब्लैक कलर का टॉप और व्हाइट कलर की स्लिमफिट जीन्स पहनकर शिवानी बेमन से तैयार हुई। सुबह से उसका मूड ठीक न होने के कारण वो नहायी भी नहीं